मराठा मोर्चा नेे मुंबई बंद वापस लिया
नवी मुंबई और ठाणे में बंद जारी रहेगा
मुंबई: आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलन ने फिर तेज़ी पकड़ ली है. मराठा मोर्चा ने आज मुंबई बंद बुलाया था, जिसे अब वापस ले लिया है. बंद के दौरान मराठा मोर्चा ने मुंबई की ओर जानेवाली ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जाम कर दिया था. हालांकि 20 मिनट बाद आंदोलनकारी हाइवे से हट गए. बुधवार सुबह नवी मुंबई के घनसोली में 2 बसों पर पत्थर फेंके गए. मुंबई बंद में स्कूल और कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया था, फिर भी कुछ जगहों पर एहतियातन स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. मराठा मोर्चा ज़रूरी सेवाओं को भी प्रभावित नहीं करने का फ़ैसला लिया है. मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. ताक़ि कोई अप्रिय घटना हो तो उससे सख़्ती से निपटा जाए. इससे पहले मंगलवार को मराठा मोर्चा ने महाराष्ट्र के बाक़ी हिस्सों में बंद बुलाया था. इस दौरान कई जगहों पर मराठा आंदोलन हिंसक हो गई. हिंसा में एक पुलिसवाले की मौत हो गई. कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई जगह चक्का जाम भी हुआ, जिससे लोग इधर-उधर फंसे रहे. मंगलवार को बंद का सबसे ज़्यादा असर औरंगाबाद ज़िले में दिखा. यहां आरक्षण समर्थक एक युवक ने ख़ुदकुशी की कोशिश की, जिसमें वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हुआ है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आंदोलनाकारियों ने यहां कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की. सिर मुंडाकर अपना विरोध जताया.