नई दिल्‍ली: अलवर में गो-तस्‍करी के शक में भीड़ द्वारा कथित रूप से पिटाई के कारण एक शख्‍स रकबर खान(28) की मौत होने के बाद मॉब लिंचिंग पर संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे पर बहस हो रही है. इसी कड़ी में आरएसएसस नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर देश के लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुक जाएंगी. शिया वक्‍फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी इंद्रेश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए कहा है, ''मुस्लिमों को बीफ खाना बंद कर देना चाहिए. गो-हत्‍या बंद होनी चाहिए. इस्‍लाम में भी गाय का मीट 'हराम' है. आप मॉब लिंचिंग को रोक नहीं सकते क्‍योंकि हर जगह सुरक्षा के बंदोबस्‍त नहीं किए जा सकते. लिहाजा ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे गो-हत्‍या करने वाले को सख्‍त से सख्‍त सजा मिले.''

इस बीच मॉब लिंचिंग का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में उठा और तृणमूल सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून बनाए जाने की मांग की.