राफेल मामले पर PM मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएगी कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सरकार पर राफेल सौदे को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि 2008 में इस लड़ाकू विमान के संदर्भ में भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था जिस वजह से इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया जा सकता. पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने संसद भवन में संवादाताओं से कहा कि समझौते पर गोपनीयता संबंधी प्रावधान का सरकार का दावा ‘पूरी तरह गलत’ है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर संसद को गुमराह किया और यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे में पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण के खिलाफ नोटिस फाइल करेंगे.
एके एंटनी ने कहा कि सरकार को प्रत्येक विमान की कीमत का खुलासा करना होगा. एंटनी ने कहा कि सरकार विमान की कीमत बताने से इनकार नहीं कर सकती क्योंकि इस सौदे की कैग और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) द्वारा समीक्षा की जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि संसद को यह बताना सरकार का कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विमान की कीमत के मुद्दे पर राष्ट्र को ‘गुमराह’ क्यों किया. शर्मा ने कहा, ‘फ्रांस की सरकार को राफेल विमान की कीमत बताए जाने में कोई आपत्ति नहीं है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने राहुल गांधी को इस बात से अवगत कराया था.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के कुछ सदस्यों ने विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है जिस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह इसे देखेंगी. बीजेपी सदस्यों निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर, दुष्यंत सिंह और प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है. भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को सदन में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर संसद को गुमराह किया. लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल पूरा होते ही दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया हुआ है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी बोलते हैं, इससे बीजेपी के वोट बढ़ने में ही मदद मिलती है. कांग्रेस के सदस्यों ने इस पर विरोध दर्ज कराया. लोकसभाध्यक्ष ने कहा, ‘मैं इस विषय को देखूंगी.’ गांधी के खिलाफ आरोप शुक्रवार को सदन में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राफेल लड़ाकू विमान समझौते को लेकर की गयी टिप्पणियों से संबंधित हैं