एयर राईफल में विष्णु शिवराज, पिस्टल में शुभम को स्वर्ण पदक
10वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता (एयर वेपन) आयोजित
लखनऊ। विष्णु शिवराज पांडियन ने आज समाप्त हुयी दसवीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता (एयर वेपन) में एयर राईफल कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि एयर पिस्टल वर्ग में शुभम राणा ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
शूटएक्स शूटिंग अकादमी और रामाज्ञा स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा नोएडा के रामाज्ञा स्कूल में आयोजित हुयी इस प्रतियोगिता में आज एयर राईफल में विष्णु शिवराज पांडियन की स्वर्णिम सफलता के अलावा मनीष शर्मा को सिल्वर और कुणाल राठौर को कांस्य पदक मिला। इसी तरह एयर पिस्टल कैटेगरी में स्वर्ण जीतने वाले शुभम राणा के अलावा श्रवण कुमार को सिल्वर और दीपक कुमार ढाका को कांस्य पदक मिला। पदक विजेताओं को ट्राफी के साथ पुरस्कार स्वरूप नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में 850 से भी अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि नोएडा में इस शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार किया गया। इस आयोजन के समापन समारोह में शिरकत करते हुए रामाज्ञा स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा, “इस उत्कृष्ट प्रतियोगिता के सफल आयोजन द्वारा रामाज्ञा स्कूल ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रामाज्ञा स्कूल सभी प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को उपयुक्त मंच एवं अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री संजय गुप्ता, चेयरमैन, रामाज्ञा स्कूल नोएडा रामाज्ञा में स्पोर्ट्स को बहुत ऊंचे स्तर तक ले जाने की भावना में विश्वास रखते हैं। इसी वजह से आज रामाज्ञा स्पोर्ट्स एकेडिमी पूरे यूपी एनसीआर में सर्वश्रेष्ठ अकादमी के तौर पर जानी जाती है। इस वृहद आयोजन में प्रविष्टियां केवल संबंधित संबद्ध जिला राइफल एसोसिएशनों / इकाइयों के माध्यम से स्वीकार की गई और अन्य राज्यों के निशानेबाजों को अतिथि निशानेबाजों के रूप में भाग लेने की अनुमति दी गई। प्री-यूपी राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी उन निशानेबाजों के लिए अनिवार्य थी जो 41 वें यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे हैं।
इससे पहले प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने किया। इस मौके पर श्री संजय गुप्ता, चेयरमैन, रामाज्ञा ग्रुप, श्रीमती रजनी गुप्ता, डायरेक्टर, उत्कर्ष गुप्ता, एमडी,एवं सुश्री अपर्णा मैगी, प्रिंसिपल, रामेंद्र कुमार शर्मा, सेक्रेटरी जनरल, यूपी राज्य राइफल एसोसिएशन आदि मौजूद थे।