मोदी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है
CWC की बैठक से बोलीं सोनिया गांधी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोनिया गांध्ाी ने विपक्षी दलों के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से मुकाबले के लिए अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं त्याग कर एकजुट होने का आह्वान किया है.
CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, 'RSS की संगठनतमक मज़बूती और वित्तीय ताक़त से लड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों को निजी महत्वाकांक्षा त्याग कर रणनीतिक गठबंधन करना होगा.'
वहीं इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया, 'सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं. यह संकेत हैं कि मोदी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.'
सीडब्ल्यूसी की बैठक में पी. चिदंबरम ने लोकसभा चुनावों के लिए एक खाका भी पेश किया. सूत्रों के मुताबिक, चिदंबरम ने यहां कहा कि पार्टी देश के 12 राज्यों में मजबूत है और हम इस बार अपनी सीटें तीन गुनी बढ़ाकर 150 तक ला सकते हैं. इसके साथ उन्होंने दूसरे राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करने पर जोर दिया.
वहीं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस दौरान देश की मौजूदा आर्थिक हालत, किसानों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की. मनमोहन सिंह ने आत्ममुग्धता और जुमलेबाजी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ जुमलों से किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं होगी.