‘वो झप्पी नहीं, झटका था’
PM से राहुल के गले मिलने पर शिवसेना की टिप्पणी
नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार सुबह से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में भाषण दिया। स्पीच खत्म होने के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी से गले मिलने पहुंचे। अब इसको लेकर शिवसेना की प्रतिक्रिया आई है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी से राहुल गांधी के गले मिलने को लेकर कहा है कि यह झप्पी नहीं, एक झटका था। राउत ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से मोदी जी को जादू की झप्पी लगाई, वो झप्पी नहीं थी, झटका था। इससे पहले पीएम मोदी से गले मिलने को लेकर केंद्र में मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है।