दिल्ली में जारी रहेगी सीलिंग
नई दिल्ली: सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राहत की उम्मीद खत्म हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सीलिंग के मामले में सुनवाई करते हुए साफ कहा है कि अनाधिकृत निर्माण की सीलिंग और ध्वस्त करने का काम लगातार जारी रहेगा. इस दौरान कोर्ट ने सीलिंग को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन को भी गंभीरता से लिया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है. जानकारों की मानें तो तीनों ही एमसीडी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. एमसीडी का कहना था कि दिल्ली में अतिक्रमण का जाल फैलता ही जा रहा है. अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया था हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई. ये कमेटी ही अपनी देखरेख में सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. दिल्ली में जारी सीलिंग के मुद्दे पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जमकर राजनीति हो रही है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को सीलिंग का जिम्मेदार बता रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग के मुद्दे पर उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है.