ऋषभ पंत को मिली जगह, ज़ख़्मी भुवनेश्वर हुए बाहर

नई दिल्ली: वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ना है. ये सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगी. इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, टीम में रिषभ पंत को मौका मिला है, वहीं भुवनेश्वर कुमार टीम में जगह नहीं मिली है.

इससे पहले माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह पहले तीन टेस्ट मैच से बाहर हो जाएंगे. जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लग गई थी.

वहीं भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे. उनकी कमर में स्प्रैन है. भुवी पहले तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे, हालांकि उन्हें आखिरी दो मुकाबलों में मौका दिया जा सकता है.

कुछ ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रिषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शर्दुल ठाकुर.