नई दिल्ली: हैदराबाद में स्मार्टफोन को लेकर हुई लड़ाई में 17 साल के एक लड़के को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. लड़के को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके बेस्ट फ्रेंड ने ही जिंदा जलाया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 19 साल के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, जी. प्रेम सागर ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त डी. प्रेम ने अपना स्मार्टफोन शेयर करने से मना कर दिया था. इससे गुस्से में आकर उसने अपने दोस्त को जिंदा जला दिया. हैदराबाद पुलिस ने आरोपी प्रेम सागर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 364 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है.

ACP मल्काजगिरी के मुताबिक, सागर ने डी. प्रेम को उप्पल से किडनैप करवा लिया और अदिबटला में किसी अंजान जगह पर बंधक बनाकर रखा था. जहां उसे जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक डी. प्रेम के दोस्तों से पूछताछ की थी. तब सागर ने गोलमोल जवाब दिया था. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और सागर से दोबारा अकेले में सख्ती से पूछताछ की गई. इस बार उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.