शिक्षा जागरूकता में योगदान करने वाले सम्मानित
लखनऊ। शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र की सामाजिक संस्था सोक्ट (सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी) ने लगभग पांच सौ अशिक्षित बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण करने वाले श्री उमेश कुमार मिश्र को आज यहां प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान लखनऊ जनविकास महासभा के संरक्षक श्री अरविंद कुमार मिश्रा एवं समाजसेवी पंकज कुमार तिवारी भी मौजूद थे। यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष डॉ अगम दयाल द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान डॉक्टर दयाल ने कहा की इस देश को विकसित राष्ट्र तभी बनाया जा सकता है जब देश के हर नागरिक के पास शिक्षा हो और रोजगार हो इसके लिए सिर्फ सरकार के भरोसे बैठकर काम नहीं किया जा सकता। अतः संस्था द्वारा जन सहभागिता के माध्यम से शिक्षा जागरूकता कर अशिक्षित बच्चों एवं अन्य सभी अशिक्षित व्यक्तियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। जिसके अंतर्गत संस्था जगह जगह शिक्षा का भंडारा आयोजित कर अशिक्षितों को निशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएगी। साथ ही साथ ऐसे व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा जो शिक्षा एवं रोजगार जागरूकता के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान कर रहे हैं।