यूपीईएस को इनोवेशन एवं वैल्यू बेस्ड एजुकेशन के लिए भारत की बेस्ट युनिवर्सिटी का सम्मान मिला
उत्तरी भारत की प्रख्यात युनिवर्सिटी यूपीईएस को कोरपोरेट काउन्सिल फाॅर लीडरशिप एण्ड अवेयरनैस द्वारा ‘इण्डियाज़ क्वालिटी एजुकेशन अवाॅर्ड 2018’ से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार समारोह का आयोजन आगरा में किया गया, इस मौके पर उत्तरप्रदेश से विधानसभा सदस्य श्री एस पी सिंह बघेल भी मौजूद थे। यूपीईएस के चांसलर डाॅ स्वर्णजीत चैपड़ा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
सम्मेलन का आयोजन उन शैक्षणिक संस्थानों एवं लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया था जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया हो और देश की प्रगति में योगदान दिया हो।
इस मौके पर डाॅ दीपेन्द्र कुमार झा, वाईस चांसलर, यूपीईएस ने कहा, ‘‘यूपीईएस में हम छात्रों को उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं। हमें खुशी हैै कि सीसीएलए जैसे प्रतिष्ठित संस्थान ने हमारे इन प्रयासों को पहचाना और हमें सम्मानित किया है। हम अपने कोर्सेज़ के द्वारा छात्रों को उद्योग जगत में काम करने के लिए तैयार करते हैं।’’