भ्रष्टाचार के पैसे से विदेश घूम रहे हैं अखिलेश यादव: बीजेपी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के विदेश दौरे को लेकर हमला किया. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी की हैसियत रखने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में जिस तरह भ्रष्टाचार का बोलबाला किया, उसकी ताकीद उनके रंग-ढंग से ही की जा सकती है. गरीबों के हिमायती होने का दिखावा करने वाले सपा मुखिया विलासिता के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की विचारधारा समाजवाद की नहीं बल्कि सुखवाद की है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव तो वह साइकिल भी नहीं चलाते, जो आम जनता चलाती है. वह जिस साइकिल को चलाकर खुद को समाजवादी कहने का ढोंग करते हैं, उस साइकिल को खरीदना आम आदमी के बस की बात ही नहीं है. इसी विचारधारा के चलते उन्होंने अपने सरकारी आवास में भ्रष्टाचार के पैसे से सुख और आनन्द के वे सारे तामझाम किए थे. जिसकी एक सरकारी आवास में कल्पना नहीं की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि यही वजह थी कि अखिलेश यादव जाते वक्त सरकारी आवास से अपने ऐशो-आराम की चीजों को भी उखाड़ कर ले गए.
डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि अखिलेश यादव प्रदेश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सादगी से सीख लेनी चाहिए. योगी आदित्यनाथ किसी भी जिले में भ्रमण के दौरान वहां के महंगे होटलों में न रुककर सरकारी गेस्ट हाउस में ही ठहरते हैं. वह अपनी सरकार की कार्यप्रणाली में मितव्ययता बरतने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि खजाने पर बोझ न पड़े.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के खजाने पर कब्जा करने के लिए ही अखिलेश यादव ने अपने बुजुर्ग पिता मुलायम सिंह यादव को बड़ी बेशर्मी के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया. इसी कारण प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि दूसरी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अखिलेश यादव को न तो गंभीरता से लेते है बल्कि बयान जारी कर सार्वजनिक रूप से ऐसा बता भी रहे हैं.