बागपत: बागपत जिला जेल में सोमवार को दिन निकलते ही पूर्वांचल के माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बजरंगी को सिर समेत पूरे शरीर पर करीब दस गोली मारी गई। पुलिस ने अनुसार कुख्यात बदमाश सुनील राठी और उसके साथियों ने बजरंगी की हत्या की है।

मुन्ना की पत्नी और उसके वकील ने इसे गहरी साजिश बताया है। उसके परिवार ने तीन दिन पहले ही उसकी हत्या की आशंका जताई थी। मुन्ना बजरंगी रविवार देर शाम झांसी जेल से बागपत जिला जेल में लाया गया था और सोमवार को उसकी बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी। जेल में बजरंगी की हत्या से बागपत से लेकर लखनऊ तक में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी और डीआईजी जेल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन व बंदियों से पूछताछ की।

पूर्वांचल के माफिया डॉन को रविवार की देर शाम झांसी जेल से बागपत लाया गया था। यहां बड़ौत से पूर्व बसपा विधायक रहे लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के मुकदमें में बागपत कोर्ट में सोमवार को उसकी पेशी थी। पुलिस के मुताबिक सुबह तकरीबन छह बजे तनहाई बैरक में बंद वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी, मुन्ना बजरंगी व कई अन्य बंदी बैरेक के बाहर स्टूल पर बैठे चाय पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर मुन्ना बजरंगी व सुनील राठी में कहासुनी हो गई। इसके बाद सुनील राठी ने पिस्टल निकालकर मुन्ना बजरंगी को गोलियों से भून डाला।

जेल में फायरिंग व मुन्ना बजरंगी की हत्या की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ऋषिरेन्द्र कुमार व एसपी जयप्रकाश जेल पहुंचे तथा उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर बंदियों व जेल कर्मचारियों से पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक जेल में पड़ताल के बाद डीएम व एसपी ने मीडिया को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुन्ना बजरंगी को करीब दस गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि देर शाम जेल में ही एक गटर से 0.32 बोर का पिस्टल बरामद कर लिया गया है। इसी 0.32 बोर की पिस्टल से हत्या होना बताया जा रहा है।

दोपहर करीब डेढ़ बजे मुन्ना बजरंगी के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां डॉक्टरों के पैनल द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। सूत्रों पर भरोसा करें तो मुन्ना बजरंगी के शरीर पर गोलियों के नौ घाव हैं।

तीन दशक तक पुलिस की नाक में दम रखने वाले पूर्वांचल के कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की सोमवार को दिन निकलते ही बागपत जिला जेल में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे सूबे में सनसनी फैल गई।

वैसे तो मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप उसी जेल में बंद वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर है। लेकिन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, रिटायर सीओ जेएन सिंह और उनके बेटे प्रदीप सिंह पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।