वोट के लिए मुझे सूली पर चढ़ाना चाहती है मोदी सरकार
लन्दन: फरार कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि भारत में चुनाव होने हैं। इसलिए मोदी सरकार जबरदस्ती उन्हें भारत लाना चाहती है और सूली पर चढ़ाना चाहती हैा विजय माल्या ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि भारत में यह चुनावी साल है। मुझे लगता है कि वे मुझे वापस लाकर सूली पर लटकाना चाहते हैं, ताकि उन्हें चुनाव में ज्यादा वोट मिल सकें। माल्या ने कहा कि यह सब तब हो रहा है जब वो खुद भारत आकर बैंकों से सेटलमेंट करने को तैयार है।
बैंकों से 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर फरार विजय माल्या को ब्रिटेन में अदालत से उस वक्त झटका लगा था जब ब्रिटिश हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि भारतीय बैंक उसकी संपत्तियों की जांच और नियंत्रण के लिए तलाशी ले सकते हैं। विजय माल्या ने बीते रविवार (8 जुलाई) को कहा कि ब्रिटेन में अपने नाम की सभी संपत्तियां वो जांच अधिकारियों के हवाले कर देंगे। लेकिन लंदन का घर उनकी मां के नाम पर है इसलिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनका घर जब्त नहीं कर सकते।