खीरी पुलिस पर लगा डकैती का आरोप
सिख समाज ने किया पुलिस अधीक्षक का घेराव, ट्रिपल राइडिंग से रोकने के बाद हुआ विवाद
लखीमपुर खीरी।प्रदेश की पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में मौतों के आरोपों के बाद जनपद लखीमपुर खीरी के रेहरिया थाना की पुलिस पर डकैती डालने का आरोप लगा है। सिख संगठन ने खीरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कहा है कि24 जून की शाम को सुभाष नगर थाना रेहरिया तहसील मोहम्मदी जिला खीरी के निवासी गुरजीत सिंह को ट्रिपल राइडिंग के आरोप में रोका लेकिन गुरजीत सिंह नहीं रुका और मोटरसाइकिल लेकर चला गया।रेहरिया चौकी इंचार्ज जगपाल सिंह ने सरकारी कार्य में बाधा डालने उसपर हमला करने धमकाने का आरोप लगाते हुए 332,353,504,506 तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत मुकदमा लिख कर गिरफ्तारी के लिये रात12:30 सीढ़ी के सहारे घर मे घुसे और छत पर पानी की टंकी पंखा डिश तोड़ दिया अलमारी को खोल कर 45350 रुपये ले लिया, घर में आदमियों के न मिलने पर औरतों को धमकाते हुए की वह अपने आदमियों को समझा लें नहीं तो इनकाउंटर कर देंगे कहते हुए चले गए
घेराव प्रदर्शन के दौरान एसपी रामलाल वर्मा ने जांच कराने का आश्वासन दिया लेकिन सिख प्रतिनिधि मंडल नहीं माना तो एसपी ने पीएसी बुला ली इसके बाद आगामी रणनीति पर विचार की बात करते हुए सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा लखीमपुर में मीटिंग करने चले गए।