जुमलेबाजों से उम्मीद करना बेकार, हक पाने के लिए इनसे लड़ना होगा: संजय सिंह
बलिया : शिक्षा मित्र, आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित करने, युवाओं को नौकरी, महिलाओं-बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों की नियमित, गंगा की सफाई, बुनकरों की बदहाली रोकने जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पिछले 12 दिनों से लगातार जनअधिकार पदयात्रा की जा रही थी | बनारस के भारत माता मंदिर से शुरू हुई 311 किलोमीटर की पदयात्रा कर पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता शनिवार को बलिया मुख्यालय पहुंचे वहीँ टाउन हॉल मैदान, बलिया में सांसद संजय सिंह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित कर पदयात्रा के प्रथम चरण का समापन किया | संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता रविवार को सुबह सितारा दियारा पहुंचकर संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली पर श्रध्दासुमन अर्पित करेंगे |
बलिया में सांसद संजय सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों नौजवानों ने भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार से जनता को उनके वाजिब अधिकार दिलाने के संघर्ष के क्रम में पैदल चलकर बनारस से बलिया तक यात्रा की है | उन्होंने इस यात्रा में शामिल सभी साथियों को बधाई दी और बताया कि इस दौरान ग्रामीण इलाकों की खस्ताहाल स्थिति देखकर मन विचलित हो गया | टूटी-फूटी, गहरे गड्डों वाली सड़कें, बिजली गायब, गंदे पानी को पीने को मजबूर लोग, सुरक्षा के अभाव में घरों में कैद महिलाएं- बेटियां, सरकारी अस्पतालों में लोगों को समुचित इलाज न मिल पाना और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरे हुए स्तर के कारण बच्चों और देश के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की तस्वीरें मेरी आँखों के सामने घूम रही है | उधोगपति घरानों के संरक्षण में पल रही भाजपा सरकार के राज में जनता गरीबी, भुखमरी, बेबस और लाचारी में जीवन जीने को मजबूर है | इस भयाभय स्थिति को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जुमलेबाजों से उम्मीद करना बेकार है, अपना हक पाने के लिए इनसे लड़ना होगा | इन मांगों के समर्थन में पदयात्रा जारी रहेगी और आन्दोलन को व्यापक रूप देंगे |
उन्होंने कहा भाजपा सरकार को जनता की खुशहाली, देश की सुरक्षा और हिन्दू धर्म से कोई लेना देना नहीं है | राष्ट्रवाद और कट्टर हिंदुत्व के नाम पर जनता की भावनाओं को भड़काकर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं लेकिन अब भाजपा और मोदी के सफ़ेद झूठों की सच्चाई जनता जान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता ने इनको केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है जिसकी पुष्टि गोरखपुर,फूलपुर और कैराना लोकसभा के नतीजे करते हैं |
सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा मित्रों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सरकार बनने के बाद इस मामलें से किनारा कर लिया है | शिक्षामित्र नियमित होने की मांग करते हैं तब योगी सरकार उनके उपर लाठियां चलवाती है | किसानों की कर्जमाफी के नाम पर योगी सरकार ने एक रुपया और दो रुपया की चेक देकर उनके साथ क्रूर मजाक किया है | गंगा की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपया कागजों पर खर्च किया किया लेकिन गंगा मैय्या की आज भी दुर्गति हो रही है | लाखों बुनकरों की हालत खस्ताहाल है, उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है इसके बाबजूद भाजपा सरकार उनकी कोई भी मदद नहीं कर रही है | शिक्षा मित्र व आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित, युवाओं को नौकरी, बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली,संविदा कर्मियों की नियमित, गंगा की सफाई, बुनकरों की बदहाली, जैसे मुद्दों से जुड़े लाखों करोड़ों लोगों को अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पद यात्रा की जा रही है | आम आदमी पार्टी की योगी सरकार से मांग है की जल्द से जल्द शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित कर अपने सभी वादों को पूरा करे |
अगले चरण में यूपी के अवध, रूहेलखंड, पश्चिम, और बुंदेलखंड प्रान्तों में होगी जनअधिकार पदयात्रा
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आन्दोलन के अगले चरणों में सासंद संजय सिंह के नेतृत्व में ही यूपी के अवध, रूहेलखंड, पश्चिम, और बुंदेलखंड प्रान्तों में इसी तरह से जनअधिकार पदयात्रा की जाएगी |
जनअधिकार पदयात्रा में अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी, पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह, सचिव सतेन्द्र तिवारी, अवध प्रांत सचिव ब्रजेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, अनीता सिंह, अजीत त्यागी, वंशराज दुबे, बालगोविन्द, रजत मिश्रा, राजेश यादव, विनय पटेल, संजय पांडे, अरविन्द यादव, अनिल कोरी, जीशान, निर्मला कुमारी, उर्मिला, पल्लवी, सुल्ताना सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुये |