क्या बंद होने वाला टाटा Nano का प्रोडक्शन!
जून महीने में कंपनी ने सिर्फ एक ही कार का प्रोडक्शन किया
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स अपनी छोटी कार नैनो का प्रोडक्शन जल्द बंद कर सकती है। रिपोर्टस के अनुसार जून महीने में कंपनी ने सिर्फ एक ही कार का प्रोडक्शन किया। फिलहाल कंपनी का कहना है कि उसने कार के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला नहीं किया है। रेग्युलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि इस साल जून में नैनो का कोई एक्सपोर्ट नहीं हुआ, जबकि बीते साल समान महीने में 25 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ था।
प्रोडक्शन की बात करें तो बीते महीने नैनो की सिर्फ एक कार का प्रोडक्शन हुआ, जबकि जून, 2017 में 275 कारों का प्रोडक्शन हुआ था। वहीं डॉमेस्टिक मार्केट में नैनो की सिर्फ तीन कारों की बिक्री हुई, जबकि बीते साल समान महीने में 167 यूनिट की बिक्री हुई थी।
टाटा स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हमने अहम मार्केट्स के कस्टमर्स से आने वाली डिमांड को पूरा करने के लिए नैनो का प्रोडक्शन जारी रखा है। गौरतलब है कि आम आदमी की कार बनाने की उम्मीद से 2008 के ऑटो एक्सपो में नैनो को शोकेस किया था, लेकिन अब इसका प्रोडक्शन जारी नहीं रखा जा सकता।