मॉब लिंचिंग को बिप्लब देब ने बताया आनंद की लहर
बोले –ये जनता की सरकार है, वही एक्शन लेगी
नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने मॉब लिंचिंग पर प्रतिक्रिया दी है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जब मुख्यमंत्री से राज्य में बढ़ रही लिंचिंग की घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "त्रिपुरा में एक आनन्द की लहर चली हुई है. आप भी इस लहर का उपभोग कीजिए. आपको आनन्द आना चाहिए. मुझे कितनी खुशी हो रही है. ये जनता की सरकार है. जनता एक्शन लेगी."
मुख्यमंत्री कार्यालय और बीजेपी की तरफ से अभी तक बिप्लब देब के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि त्रिपुरा में बाहरी लोगों द्वारा बच्चे चुराने की अफवाह फैलने के बाद पिछले हफ्ते भीड़ ने चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि बिप्लब देब इससे पहले कई ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनकी वजह से उनकी और उनकी पार्टी बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई.