होण्डा ने बाज़ार में उतारा अपडेटेड एक्टिवा 125
होंडा मोटरसाइकल ने स्टाइलिश होंडा ऐक्टिवा खामोशी से लॉन्च कर दी है जो कई सारे अपडेट्स के साथ आई है. 2018 होंडा ऐक्टिवा में कई नए फीचर्स और कॉस्मैटिक बदलावा किए गए हैं. इसकी कीमत में कंपनी ने 2,118 रुपए की बढ़ोतरी की है|
होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया ने 2018 में 18 वाहनों को अपडेट करके लॉन्च करने का प्लान बनाया है और वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी बिल्कुल नई टू-व्हीलर पर भी काम कर रही है. अपडेटेड 2018 मॉडल होंडा ऐक्टिवा में LED हैडलैंप, 4-इन-1 लॉक दिया है जो सीट खोलने के स्विच के साथ आता है. इसके साथ ही स्कूटर के साथ बदला हुआ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ईको स्पीड इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर दिया गया है. 2018 होंडा ऐक्टिवा के साथ दिए जाने वाले ये फीचर्स पिछले साल के अंत में लॉन्च हुई होंडा ग्राज़िया में भी दिए गए हैं. नई 2018 ऐक्टिवा 125 में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है जो वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है.
कॉस्मैटिक बदलावों की बात करें तो 2018 होंडा ऐक्टिवा 125 की डिज़ाइन पर काम किया गया है और आपको स्कूटर में पिछले मॉडल वाली क्रोम टिप मिलेगी जो इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस है. स्कूटर में सिल्वर की जगह डार्क ग्रे फिनिश वाले 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं, वहीं पिछले हिस्से में 3-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन लगाया है. स्कूटर का रेन्ज टॉप मॉडल डीएलएक्स के साथ मैटल मफलर प्रोटैक्टर दिया है जो स्टैंडर्ड किट का हिस्सा है. स्कूटर के 2018 ऐडिशन के साथ नई मैट सिल्वर पेन्ट स्कीम दी गई है और यह कलर स्कीम बाकी वाहनों स काफी अलग है.
पावर की बात की जाए तो नई 2018 होंडा ऐक्टिवा 125 में कंपनी ने 124.9cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया है. यह इंजन 8 bhp पावर और 10.54 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है. होंडा इंडिया ने इस स्कूटर के दोनों व्हील्स से ड्रम ब्रेक लगए हैं और भारत में 125cc स्कूटर सैगमेंट में इसका मुकाबला बहुत सीस नई और काफी ऐडवांस स्कूटर्स से होगा. 2018 होंडा ऐक्टिवा का मुकाबला सुज़ुकी ऐक्सेस, अप्रिलिया SR125, वेस्पा VX, होंडा ग्राज़िया और TVS एनटॉर्क जैसी स्कूटर्स से होने वाला है.