भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकौड़े बेचने की सलाह के बाद बेरोजगारों को अब उन्हीं के कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अचार को रोजगार का साधन बनाने की सलाह दी है. मध्य प्रदेश आए मंत्री शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, 'बेरोजगारों को अचार बेचना चाहिए. मैंने अपने एक मित्र की पत्नी को अचार बनाने की सलाह दी थी, मेरी सलाह पर महिला ने अचार का कारोबार किया तो उनकी कंपनी का टर्नओवर दो साल में दो करोड़ हो गया.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने मौसम और बाजार को किसानों के लिए दुश्मन करार दिया. साथ ही कहा कि फिलहाल डीजल की दरों में कमी के आसार नहीं हैं. केंद्र सरकार की ओर से खरीफ फसलों पर समर्थन मूल्य में इजाफा किए जाने को एक अहम कदम बताते हुए शेखावत ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की बात करना फैशन बन गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि अगर कोर्ई शख्स पकोड़े बेचकर कुछ कमाता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाएगा. इस पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष और सोशल मीडिया में जमकर आलोचना की थी. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि अगर पकौड़े बेचना रोजगार है तो भीख मांगना क्या है.