पीएनबी मेटलाइफ बैडमिंटन: दोहरे खिताब की ओर श्रीजा
लखनऊ: पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के चौथे सत्र के लखनऊ चरण के चौथे दिन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों में सीसीडी स्कूल की श्रीजा ने बालिका अंडर-9 सिंगल्स व बालिका अंडर-11 सिंगल्स के सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए दोहरी खिताबी सफलता की ओर कदम बढ़ा दिए है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेले जा रही चैंपियनशिप में बालिका अंडर-9 के दूसरे सेमीफाइनल में अलका आर्या जबकि बालक अंडर-9 सिंगल्स के सेमीफाइनल में अतीक अहमद ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-9 सिंगल्स के सेमीफाइनल में सीसीडी स्कूल की श्रीजा ने ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल आगरा की चैतन्या सिंह लोधी को 11-2, 11-4 से और टांडा स्टेडियम बुलंदशहर की अलका आर्या ने स्टडी हाल, लखनऊ की अनुषा पाण्डेय को 11-1, 11-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक अंडर-9 सिंगल्स के सेमीफाइनल में अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम के अतीक अहमद ने एडवेंट के अथर्व तिवारी को 11-7, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बालिका अंडर-11 सिंगल्स के सेमीफाइनल में केडीएमए वर्ल्ड बैडमिंटन अकादमी की एशानी सिंह ने एमएलजी स्कूल, झांसी की अनन्या सिंह को 11-3, 11-8 से एवं श्रीजा ने डी.कैम्ब्रिज स्कूल की दिव्यांशी गौतम को 11-3, 11-4 से हराकर खिताबी दौर में स्थान सुरक्षित किया।
बालक अंडर-11 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चावला अकादमी के सूरज यादव ने हरकीरत सिंह चावला को 11-3, 11-6 से, बीडीजी कॉलेज, बालाजी के एसके चौरसिया ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा के राजवीर सिंह यादव को 11-1, 11-2 से, पीजीबीए के अभिषेक कुशवाहा ने माहिम मिश्रा को 11-6, 11-8 से एवं सेंट करेन प्राइमरी स्कूल के अक्षर अथर्व ने फैजाबाद के दिव्यांश सिंह को 11-4, 8-11, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालक अंडर-13 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चौक स्टेडियम के शिवम यादव ने आरसी अकादमी फैजाबाद के श्रेयांश प्रताप सिंह को 11-7, 6-11, 11-8 से, आरडीएसओ के नमन गुप्ता ने रांची के अमान रहमान को 11-6, 11-4 से, पीजीबीए के अंश गौड़ ने केडीएमए वर्ल्ड बैडमिंटन अकादमी के सोहन साहू को 7-11, 11-9, 11-10 से एवं बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के रौनक नेगी ने रांची के अयान रहमान को 11-8, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-13 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी ग्रेटर नोएडा की शुचि पाण्डेय ने जयपुरिया स्कूल की अदिति खंडेलवाल को 11-5, 11-10 से, अवध स्कूल, गोमतीनगर लखनऊ की काव्या कुशवाहा ने बीबीडी बैडमिंटन अकादमी की स्कंदा पाण्डेय को 11-6, 11-8 से, सेंट थामस स्कूल की पीहू नेगी ने सेंट मैरी की प्रीति पाल को 11-10, 11-5 से और केडीएमए वर्ल्ड बैडमिंटन अकादमी की ऐशानी सिंह ने चौक स्टेडियम की गौरिका को 8-11, 11-4, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालक अंडर-15 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के रौनक नेगी ने आरडीएसओ के प्रखर मिश्रा को 11-5, 11-4 से एवं ध्यानचंद स्टेडियम के आकाश सिंह ने केडीएमए वर्ल्ड बैडमिंटन अकादमी के तनिकेष कश्यप को 11-7, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-15 सिंगल्स के राउंड 16 में डी.कैम्ब्रिज की सुभद्रा चाहर, धीरज बैडमिंटन अकादमी की शचि मिश्रा, ज्ञानेंद्र गर्ल्स स्कूल, देहरादून की समृद्धि तिवारी, गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, ग्रेटर नोएडा की शुचि पाण्डेय, आरएनस की रिया मेहरोत्रा, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी की पावनी कालरा व जेपी पब्लिक स्कूल की सौम्या देहरान ने अपने-अपने मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।