हैलो टैक्स ऐप पर सिर्फ दो मिनट में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग
लखनऊ। सैलरी कैटगरी वाले लोग मोबाइल पर ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न मात्र दो मिनट में भर सकते हैं। वहीं हैलो टैक्स ऐप के माध्यम से आप इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ी सारी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। रिटर्न को लेकर होने वाले सभी प्रकार के सवालों के जवाब इस ऐप पर हासिल कर सकते हैं। एंड्रायेड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैलो टैक्स ऐप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप्पल यूजर्स इसे आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। विंडो फोन इस्तेमाल करने वाले माइक्रोसॉफ्ट से हैलो टैक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
हैलो टैक्स ऐप के संस्थापक सदस्य हिमांशु कुमार एवं विकास श्रीवास्तव ने बताया कि इस ऐप के जरिए आईटी रिटर्न भऱने के बाद आप अपने रिटर्न डाटा को ट्रैक भी कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप रिफंड स्टेटस, ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, पैन कार्ड डिटेल जैसी चीजों को जानने के साथ टैक्स भी कैलकुलेट कर सकते हैं। पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट कुमार ने बताया कि आईटीआर-1 श्रेणी में टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में हर साल 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हैलो टैक्स ऐप का निर्माण किया गया था और उम्मीद है कि वर्ष 2018 तक इस ऐप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 3 करोड़ से अधिक हो जाएगी। कुमार ने बताया कि इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 139 (1) के तहत टैक्स फाइलिंग को अनिवार्य कर दिया गया है । भारत सरकार ने ई-रिटर्न को भी अनिवार्य बना दिया है। ऐसे में हैलो टैक्स ऐप की मदद से आसानी से काफी कम लागत में रिटर्न भरा जा सकता है। श्रीवास्तव ने बताया कि बाजार में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जो लागत आती है, उससे 90 फीसदी कम लागत में हैलो टैक्स ऐप के जरिए रिटर्न भरा जा सकता है। हैलो टैक्स ऐप को कई फिनटेक अवार्ड भी मिल चुका है।