एक और पूर्व चैंपियन की फीफा विश्व कप से जल्दी विदाई
स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में हराकर मेज़बान रूस अंतिम 8 में
लुज्निाकी (रूस): पहले जर्मनी, फिर अर्जेंटीना के बाद रविवार को 21वें फीफा विश्व कप से एक और पूर्व चैंपियन स्पेन की विदाई हो गई. रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे और पेनल्टी शूट आउट में रूस ने उसे 4-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. इससे पहले रूस और स्पेन के बीच मुकाबला निर्धारित समय में 1-1 से बराबर हो गया था. इसके बाद दोनों टीमों को 30 मिनट का एक्स्ट्रा-टाइम मिला, लेकिन इसमें भी दोनों टीमें एक-दूसरे पर गोल करने में नाकाम रहीं. इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूट-आउट से हुआ, जिसमें मेजबान टीम ने 4-3 से मैच अपने नाम कर लिया.
वास्तव में रूस की इस जीत के सबसे बड़े हीरो उसके गोलची एकिनफेव रहे, जिन्होंने शूट-आउट में दो पेनल्टी बचाते हुए स्पेन को गम के सागर में डुबो दिया. एकिनफेव के कोके ौर लैगो असपैस की प्रहारों को अपने बेहतरीन प्रयास से निस्तेज कर दिया. और इसी के साथ रूस ने मुकाबला 4-3 से अपनी झोली में डाल लिया.
इससे पहले खेल की शुरुआत में रूस ने खुद पर आत्मघाती गोल कर स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया था. और सर्जेई इग्नाशेविच यह गैरइरादतन गोल दागकर विश्व कप के इतिहास में आत्मघाती गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. इग्नाशेविच ने स्पेनिश खिलाड़ी को ब्लॉक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी एड़ी से छिटककर गोलपोस्ट में चली गई. लेकिन रूस ने खेल के 41वें मिनट में मिली पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. यह गोल अर्टेम ज्यूबा ने किया.
इस विश्व कप में अप्रत्याशित परिणाम सामने आ रहे हैं. और जैसे अभी तक रिजल्ट आए हैं, उससे तो यही लग रहा है कि इस बार कोई नया देश विश्व चैंपियन बनेगा.