योग शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है: डा0 दिनेश शर्मा
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में दिये गये उत्कृष्ट योगदान हेतु जनपद सहारनपुर, फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर हुए पुरस्कृत
लखनऊः उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, आयुष विभाग उ0प्र0 के तत्वावधान में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की श्रृंखला में सम्पन्न योग पखवाड़ा (15 जून, 2018 से 30 जून, 2018) का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह आज विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, निर्माण भवन परिसर में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डा0 दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि डा0 धर्म सिंह सैनी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष विभाग, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ, श्री अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन विभाग, श्री मुकेश कुमार मेश्राम सचिव आयुष विभाग, मिशन निदेशक श्री सोबरन सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता श्री मणि प्रसाद मिश्र, श्री सी0पी0 त्रिपाठी आयुक्त सहारनपुर मण्डल, श्री आलोक कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी सहारनपुर, कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद राजभवन उत्तर प्रदेश सहित 450 से अधिक आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक तथा पतंजलि योग पीठ, प्रजापिता ब्रहृमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गायत्री परिवार भारतीय योग संस्थान, तत्वमसि योग संस्थान एवं यू0पी0 नेचुरोपैथी एण्ड योग टीचर एसोसिएशन के योग साधक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में हर व्यक्ति किसी न किसी कारण से दुखी है जिसके कारण वह तनाव ग्रसित हो रहा है। इसका इलाज दवा नहीं है बल्कि एक मात्र योग है। योग शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। अगर मन शान्त रहेगा तो समाज का विकास तीव्र गति से होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुरू किया गया है आज वह पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है। योग के माध्यम से युवाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
डाॅ0 शर्मा ने कहा कि उ0प्र0 में आयुष विभाग ने तेजी से काम किया है। जन- जन तक आयुष विधा को पहुंचाया गया है, योग सम्बन्धित प्रतियोगिता, सेमिनार और पखवाड़ा का आयोजन किये जाने से लोगों का ध्यान योग की तरफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि योग और आयुष विधा को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। स्कूलों में कक्षा 01 से 11 तक के विद्यार्थियों को योग के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए उनके पाठ्यक्रम में योग शामिल किया जायेगा। शीघ्र ही प्रदेश में एक आयुष विश्वविद्यालय खोला जायेगा, जिसमें योग सम्बन्धित विषय भी शामिल होंगे।
मुख्य अतिथि के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2018 के कार्यक्रमों में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सहारनपुर मण्डल के आयुक्त श्री सी0पी0 त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय को पुरस्कृत किया गया। सहारनपुर जनपद में योगाभ्यासियों की संख्या एक लाख तिरसठ हजार रही, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त जनपदों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास एवं योग पखवाड़े के कार्यक्रमों को जनपद स्तर, तहसील एवं ब्लाॅक स्तर पर आयोजित करने हेतु शासन द्वारा गत माह में निर्देश जारी किये गये थे, जिनकी समीक्षा राज्य स्तर पर करने के उपरान्त प्रथम पुरस्कार-जिलाधिकारी सहारनपुर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहारनपुर, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी सहारनपुर। द्वितीय पुरस्कार- जिलाधिकारी फिरोजाबाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी फिरोजाबाद, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी फिरोजाबाद। तृतीय पुरस्कार- जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मुजफ्फरनगर, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर को दिया गया। इसके अलावा पांच जनपदों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया जिसमें बरेली, आगरा, हापुड़, सुल्तानपुर और महोबा हैं। इसके साथ ही तीन संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार पतंजलि योगपीठ, द्वितीय पुरस्कार प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, तृतीय पुरस्कार देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री परिवार को प्रदान किया गया। राज्य स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2018 केा सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राजभवन के लाॅन में आयोजित हुआ था जिसमें माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश, माननीय गृहमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के साथ उप मुख्यमंत्री एवं आयुष राज्य मंत्री की गरियामयी उपस्थिति में भव्यता के सााथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये उत्कृष्ट योगदान हेतु आयुष के अधिकारीगण श्री सोबरन सिंह, श्री मणि प्रसाद मिश्रा, श्री जे0पी0 सिंह कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी, डाॅ0 अब्दुल कवी, डाॅ0 अशोक दीक्षित, डाॅ0 बृजेश गुप्ता, डाॅ0 अमरजीत यादव, डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 सुनील, डाॅ0 सुबोध एवं आयुष अनुभाग के अधिकारी श्री अजय कुमार तिवारी को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आायुष मंत्री डाॅ0 धर्म सिंह सैनी ने कहा कि जो व्यक्ति लगातार योग करता है उसे कोई बीमारी नहीं हो सकती है। उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, आयुष विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2018 को आयुष मंत्रालय की ओर से जारी योग के प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश भर में वृहद स्तर पर सफलतापूर्वक मनाया गया।
आयुष सचिव श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में आयुष विधा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘आयुष आपके द्वार’ और योग सम्बन्धी कई कार्यक्रम जनपदों में संचालित किये जा रहे है। आने वाले वक्त में आयुष ऐप शुरू किया जायेगा, जिससे मरीज के इलाज में आसानी होगी और चिकित्सा सम्बन्धित सुविधाओं में पारदर्शिता आयेगी। वर्तमान समय में 33 आयुर्वेदिक चिकित्सालय, 16 यूनानी चिकित्सालय तथा 232 होम्योपैथिक चिकित्सालयों के उच्चीकरण एवं मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही 50 शैय्यायुक्त आयुष एकीकृत 16 चिकित्सालयों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। आयुष विभाग द्वारा औषधि पौधे की खेती पर जोर दिया जायेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा और औषधियों की गुणवत्ता में भी सुधार हो सकेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने की। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ के विकास में आयुष पद्धतियों के योगदान को सुनिश्चित किया जायेगा तथा पार्कों में योगाभ्यासियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करायी जायेगीं।
धन्यवाद ज्ञापन डा0 शिव शंकर त्रिपाठी प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद राजभवन, लखनऊ द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में आयुष के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम के संयोजन में लखनऊ विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग, सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, सिविल सर्विस इंस्टीट्यूट एवं बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा दिये गये सहयोग हेतु भी आभार व्यक्त किया।