विराज सागर चेयरमैन, नवनीत सहगल बने अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की सामान्य वार्षिक बैठक दिनांक 30 जून, 2018 को बी0बी0डी0 यू0पी0 बैडमिंटन एकेडमी, गोमती नगर, लखनऊ में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन डा0 राम प्रकाश सिंह, पर्यवेक्षक, निदेशक खेल, खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं मनीष कक्कड़, पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के समक्ष सर्व सम्मति से सम्पन्न हुया। जिसकी घोषणा हरिमंगल सिंह, सेवानिवृत्त जिला जज, निर्वाचन अधिकारी, ने की। श्री विराज सागर दास, चेयरमैन, डा0 नवनीत सहगल, आईए0एस0, अध्यक्ष, महेश कुमार गुप्ता, आईए0एस0, सीनियर उपाध्यक्ष, एस0 पी0 गोयल, आईए0एस0, उपाध्यक्ष, सुधीर एम0 बोबडे, आईए0एस0, उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र सिंह, एडवोकेट जनरल, उ0प्र0, उपाध्यक्ष, पंकज चैधरी, एम0पी0, उपाध्यक्ष, अराधना मिश्रा, एम0एल0ए0, उपाध्यक्ष, अरुण कक्कड़ सचिव, एवं डा0 सुधर्मा सिंह, कोषाध्यक्ष आदि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके उपरान्त उ0 प्र0 बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें प्रदेश में बैडमिंटन को बढावा देने हेतु चर्चा हुयी तथा बैडमिंटन के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।