स्विस बैंक में बढे काले धन पर सुब्रमण्यन स्वामी ने वित्त सचिव पर बोला हमला
नई दिल्ली : पिछले साल स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन चार साल में पहली बार बढ़कर एक अरब स्विस फैंक (7,000 करोड़ रुपए) के दायरे में पहुंच गया, जो एक साल पहले की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है. ये आंकड़े स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों से सामने आए हैं. इसके अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया. इन ताजा आंकड़ों के जारी होने के बाद विपक्ष के साथ-साथ सरकार के अपने ही सांसद भी हमलावर हो गए हैं. इनमें पहला नाम है सुब्रमण्यन स्वामी का.
भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने इस मामले में एक बार फिर से वित्त मंत्रालय पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा… वित्त सचिव अढिया के लिए एक बड़ी कामयाबी, एक तरफ पूरी दुनिया का स्विस बैंक में डिपोजिट सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है, तो भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है. अढिया इससे भी ज्यादा मैनेज कर सकते थे, अगर राजेश्वर (ईडी अफसर) बीच में ना आते.
सुब्रमण्यन स्वामी के इस हमले को एक बार फिर से वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ हमला देखा जा रहा है. वह पहले भी अरुण जेटली पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते रहते हैं. इससे पहले तीन साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट आई थी. अपनी बैंकिंग गोपनीयता के लिए पहचान बनाने वाले इस देश में भारतीयों के जमाधन में ऐसे समय दिखी बढ़ोतरी हैरान करने वाली है