स्विस बैंकों पर भारतीयों का पैसा पूरा धन काला नहीं: वित्त मंत्री
नई दिल्ली: स्विस बैंकों में पिछले चार सालों में भारतीयों का पैसा 50 फीसदी बढ़ जाने पर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. स्विस बैंक की ओर से जारी आंकड़ों को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेटली का कहना है कि स्विस बैंकों में जमा पूरा पैसा काला धन नहीं है. वहां जिन भारतीयों का पैसा जमा है, उनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के वे लोग हैं, जो विदेश में बस चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर एक ब्लॉग लिखकर उन खबरों को भी खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की नोटबंदी का कदम फेल हो गया है.
जेटली ने फेसबुक पर लिखा, '' स्विट्जरलैंड स्विस बैंकों में रखे पैसे की डिटेल साझा करने के लिए पहले तैयार नहीं था. लेकिन, बाद में वैश्विक दबाव की वजह से वह इसके लिए तैयार हुआ है. अब उसने उससे जानकारी मांगने वाले देशों को डिटेल देने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.'' जेटली ने यह भी बताया कि जनवरी, 2019 से भारत को भी इसकी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी.