लखनऊ: पिछले चार वर्षो से रूकी डीपीसी के बाद लघु सिंचाई विभाग में 143 बोरिंग टेक्नीशियन और 26 एसडीडी पदोन्नति पाकर अवर अभियंता बनाए गए। मुख्य अभियंता श्रीनार सिंह द्वारा एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के अध्यक्ष हौसिला प्रसाद को वैक्तिक सहायक एस.के. पाण्डेय और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इजहार और पटल सहायक राजेश कुमार यादव की उपस्थिति में 169 कर्मचारियों की पदोन्नति सूची उपलब्ध कराई गई।

पदोन्नति सूची जारी होने के उपरान्त अध्यक्ष हौसिला प्रसाद ने यह सूची वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द राय को देकर जैसे ही व्हाटसप गुप पर डाली, मुख्य अभियंता सहित प्रदेश के पदाधिकाारियों के फोन पर धन्यवाद और बधाई शुरू हो गई। श्री मिश्र ने बताया कि पदोन्नति का अधियाचन लम्बे अरसे से रूका हुआ था। इस मांग को लेकर कई बार एसोसिएशन आन्दोलन भी कर चुका था। उन्होंने कहा कि इस पदोन्नति के बाद विभाग में काफी संख्या में रिक्त पड़े अवर अभियंताओं के पद भर जाएगे और ग्रामीण क्षेत्रों में अवर अभियंता की कमी से रूकने वाले काम समय पर पूरे कराये जा सकेगें। सूची प्राप्त होने के बाद बैठक में उपस्थित वरिष्ठ चेयरमैन श्याम नारायण यादव, आनंद प्रताप सिंह, रामसेवक सिंह, अरूण शुक्ल, तेज बहादुर ंिसंह, अनुपन तिवारी, अरूण व्यास, ललित लाहड़ी, आर.के. जैन, राजेश कमार, ज्योति तिवारी, रमाशंकर तिवारी, कैलाश यादव, राधेश्याम यादव, हरिशंकर वर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, रामअजोर पाण्डेय, दिलशाद अली, धुरेन्द्र वीर सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, रामशरण उपाध्यक्ष्ज्ञ आदि ने मुख्यअभियंता सहित प्रशासनिक अधिकारियो का आभार जताते हुए एसोसिएशन की लम्बित मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।