फीफा विश्व कप: मेक्सिको प्री-क्वार्टरफाइनल में, दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया
रोस्तोव ऑन डॉन: रूस में खेले जा रहे 21वें फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ के मुकाबले में मेक्सिको ने दक्षिण कोरिया को 2-1 हराकर प्रतियोगिता के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है. मेक्सिको की तरफ से पहला गोल पेनल्टी के जरिए सी वेला ने किया. वेला ने यह गोल खेल के 26वें मिनट में किया, तो दूसरे हाफ में 66वें मिनट में झेवियर हेर्नांडेज ने एक और गोल दाग कर मेक्सिको की बढ़त को 2-0 कर दिया है. दक्षिण कोरियार की तरफ से एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में 93वें मिनट में सोन ह्यूंग-मिन ने किया.
वास्तव में पिछले कुछ दिन वेला के लिए बहुत ही भावुक रहे हैं क्योंकि जर्मनी के खिलाफ मिली जीत के बाद उनके दादा का निधन हो गया था. लेकिन इस घटना के बावजूद मैदान पर वेला के जोश और समपर्ण में रत्ती भर भी कमी दिखाई नहीं पड़ी.
बहरहाल यह मेक्सिको की इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में मेक्सिको ने मौजूदा विजेता जर्मनी को 1-0 से मात दी थी. वह अपने ग्रुप से अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. मेक्सिको के लिए कार्लोस वेला ने पहले हाफ में और जेविरयर हर्नाडेज ने दूसरे हाफ में गोल किए. कोरिया के लिए हेयून मिन सोन ने आखिरी मिनट में इकलौता गोल किया. मैच में मेक्सिको पूरी तरह से कोरिया पर हावी रही. मेक्सिको ने अपना पहला करीबी मौका 12वें मिनट में बनाया जब उसे प्री किक मिली. मिग्युएल लायुन ने गेंद आंद्रेस हर्नाडेज के पास पहुंचाई जो उसे बाहर खेल बैठे.
दक्षिण कोरिया के पास 21वें मिनट में पहला मौका आया. गुआडाडरे गेंद को अपने पास ले नहीं पाए सोन ने इस मौके को भुनाने का प्रयास किया। गोल खाली पड़ा था, लेकिन सोन चूक गए. उन्होंने एक के बाद एक तीन प्रयास किए जिसे जो बेकार हो गए. इसके बाद कोरिया को लगातार दो कॉर्नर मिले जो बेकार चले गए. यहां मेक्सिको ने काउंटर अटैक किया और कोरिया के बॉक्स में घुस गए. इसी दौरान गेंद गलती से कोरियाई खिलाड़ी जांग ह्यन सू के हाथ से टकरा गई. रेफरी ने मेक्सिको को पेनाल्टी दी जिसे वेला ने गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. कोरिया यहां से दवाब में थी और मेक्सिको आक्रमण करते हुए खेल रही थी. खेल के 43वें मिनट में एक बार फिर मेक्सिको के लाजानो ने 15 यार्ड की दूरी से गेंद को गोल में डालना चाहा, लेकिन उनकी कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई मौजूद नहीं था.
दूसरे हाफ में आते ही लोजानो ने एक और मौका बनाया। इस बार वो गेंद को बार के ऊपर से खेल बैठे. खेल के 58वें मिनट में कोरिया के गोलकीपर चू ह्यून वू ने आंद्रेस हर्नाडेज के बॉक्स के बाहर से खेले गए झन्नोदार शॉट को दाईं तरफ डाइव मार रोक मेक्सिको के खाते में दूसरा गोल नहीं जाने दिया. वू हालांकि 66वें मिनट में जेवियर को गोल करने से रोक नहीं पाए. यह झेवियर के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 50वां गोल था. लोजानो ने मध्य से गेंद ली और गोल की तरफ दौड़ पड़े. बॉक्स से पास आते ही उन्होंने बाएं तरफ जेवियर को गेंद दी जिन्होंने पहले एक डिफेंडर के सामने से गेंद को काटा और फिर उसे नेट में डाल अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.
सोन ने एक बार फिर 75वें मिनट में कोरिया के लिए गोल करने का मौका हड़बड़ी में गंवा दिया। वो हालांकि 93वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करने में कामयाब रहे. उन्होंने बॉक्स के बाहर से गेंद को गोल के दाएं कोने में डाल अपनी टीम का गोल का सूखा खत्म किया.