राहुल गाँधी ने किसान आंदोलन का किया समर्थन
लखनऊ: उत्तर भारत की चीनी मिलों से सम्बन्धित किसानों पर आये भुगतान के संकट को लेकर किसानों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने गन्ना किसानों के नेता वी0एम0 सिंह को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी का गन्ना किसानों के प्रति समर्थन प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार चीनी मिल मालिकों की तो मदद कर रही है लेकिन सिर्फ उ0प्र0 में ही गन्ना किसानों का मिलों पर लगभग 12-13हजार करोड़ रूपये बकाया भुगतान दिलाये जाने हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि श्री गांधी ने भेजे पत्र में कहा है कि बहुत दुःख का विषय है कि सरकार सिर्फ गन्ना मिल मालिकों की मदद कर रही है। गन्ना मिलों के नुकसान की पूर्ति एवं गन्ना किसानों के पूरे देश में बकाये भुगतान के लिए 7000 करोड़ रूपये दिये जाने का प्रस्ताव पास किया है, जबकि उ0प्र0 में ही गन्ना किसानों का मिलों पर लगभग 12-13हजार करोड़ रूपये बकाया, लेकिन उसमें भी अब तक किसानों को कुछ नहीं मिला। उन्होने कहा कि मैं सरकार के इस कृत्य की निन्दा करता हूं और मांग करता हूं कि किसानों को सरकार तत्काल समुचित राहत प्रदान करे।
श्री राहुल गांधी ने पत्र में श्री वी0एम0 सिंह द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के माध्यम से गन्ना किसानों की लड़ाई लड़ने की सराहना की है और कहा है कि वह जल्द ही उनसे इस मुद्दे पर मिलकर बात करेंगे।
श्री मदान ने बताया कि इसके साथ ही राहुल गांधी ने जनपद गाजीपुर के श्री सुनील को पत्र लिखकर उनके द्वारा कृषि भूमि बचाओ मोर्चा के बैनर तले वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन हाईवे के सम्बन्ध में किसानों की अधिग्रहीत की गयी भूमि में पारदर्शी प्रक्रिया न बरते जाने के विरोध में वैधानिक तरीके से और शांतिपूर्वक आन्दोलन को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया है।
राहुल गांधी ने पत्र में आगे कहा है कि शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रही महिलाओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने और खड़ी फसलों पर बुल्डोजर चलाये जाने की पीड़ा को वह समझ रहे हैं। उन्होने कहा है कि आप द्वारा की जा रही पर्याप्त क्षतिपूर्ति एवं भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शी तरीका अपनाये जाने की मांग का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है।