नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के जलगांव में दलित लड़कों के साथ हुई घटना के लिए आरएसएस और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल गांधी ने जलगांव के वाकाड़ी गांव में तीन दलित लड़कों को कुएं में नहाने के बाद उन्हें दी गई सजा की खबर सामने आने के बाद बीजेपी और आरएसएस पर यह आरोप लगाया. बता दें, यह घटना 10 जून को हुई थी और इस घटना के बारे में लोगों को उस वक्त पता चला जब तीनों लड़कों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

इस घटना का पता चलने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे. आज मानवता भी आखिरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है. RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा. इसके साथ ही राहुल ने तीनों लड़कों की वीडियो भी शेयर की है'.

वीडियो में बच्चे सिर्फ पत्तों से खुद को ढकते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद यह मामला काफी बढ़ गया है. यहां तक कि महाराष्ट्र कांग्रेस की एक स्तरीय टीम ने भी स्थिति की जांच के लिए गांव का दौरा किया. इस मामले पर महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांब्ले ने कहा कि अब तक दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, राजस्व राज्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा, इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले पर केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री रामदास आठवले ने कहा, सरकार को इम मामले में कड़ एक्शन लेना चाहिए और लड़कों के साथ ऐसा बर्ताव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता एकनाथ खड़से, गुजरात दलित नेता जिग्नेश मेवानी, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रेसिडेंट अशोक चव्हाण और पूर्व राज्यमंत्री लक्ष्मण ढोबाले ने भी घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.