नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ जहां अनशन पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चलते सियासत तेज़ है तो वहीं दूसरी तरफ नौकरशाही में तबादलों को लेकर बड़े बदलाव की ख़बर है। सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की कथित मारपीट का शिकार हुए मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का तबादला हो गया है। उनकी जगह वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अनिंदो मजूमदार लेंगे।

गौरतलब है कि अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के बाद ही कहा जा रहा था कि वे दिल्ली सरकार से तबादला ले सकते हैं। मारपीट की घटना से वे काफी बहुत आहत थे। ऐसा बताया जा रहा था कि घटना के बाद उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार में नहीं रहने की इच्छा जताई थी।

इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय ने यूनियन टेरिटरी (यूटी) कैडर के छह वरिष्ठ आइपीएस का तबादला कर दिया था। दिल्ली में कई वर्षों से तैनात दो वरिष्ठ आइपीएस का दिल्ली से बाहर तबादला किया गया है, जबकि दिल्ली से बाहर तैनात तीन वरिष्ठ आइपीएस को वापस दिल्ली बुला लिया गया है।

वहीं कुछ महीने पहले ही दिल्ली बुलाई गई वरिष्ठ महिला आईपीएस को वेटिंग पर रखने के बाद फिर से दिल्ली से बाहर भेज दिया गया है। गुरुवार को गृह मंत्रालय में हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशनल कमेटी (डीपीसी) की बैठक में तबादले से संबंधित निर्णय लिए गए। डीपीसी की बैठक पहले 31 मई को होनी थी लेकिन तीन बार टलती रही।

दिल्ली पुलिस में तैनात विशेष आयुक्त यातायात व मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक का दिल्ली से तबादला कर अंडमान व निकोबार भेज दिया गया है। वहां वह बतौर डीजी कार्यभार संभालेंगे। अंडमान एंड निकोबार में एडीजी रैंक का पद ही सृजित है। पाठक अच्छे अधिकारी माने जाते हैं।