बच्चे ही भारतीय संस्कृति व संस्कारों संवाहक
लखनऊ। गीता परिवार की ओर से शनिवार को तीन दिवसीय 32 संस्कार पथ व्यक्तित्व विकास शिविरों का आयोजन किया गया, जबकि शुक्रवार को 5 शिविर शुरू किये गये, जिनमें श्रीनाथजी हवेली राजाबाजार, रामजानकी मंदिर चौपटिया, भुइयदेवी मंदिर चितवापुर, विद्या मार्केट पार्क, रिसालदार पार्क लालकुआं लखनऊ मुख्य है।
वहीं दूसरी ओर 11 शिविरों का समापन किया गया है इसमें लालकुआं पार्क में भारतीय महापुरुषों नामों में मृगांक द्विवेदी, ध्रुव साधना में अभिजीत रावत, सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी में हिमानी सैनी, गीता में श्लोक तिवारी, दामोदर स्रोत हर्ष शर्मा और अन्य स्थानों में हनुमान मंदिर ऐशबाग, लोकेश्वर महादेव मंदिर बड़ा बरहा, तिकौना पार्क मवैया, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन स्कूल प्रांगण पाण्डेय तालाब, गणपति पार्क मवैया, भुइयादेवी मंदिर गढ़ीकनौरा, दुर्गापूजा पार्क मालवीयनगर, पावर हाउस पार्क दुबग्गा, श्रावस्ती कटरा, एससीआई पायनियर पब्लिक स्कूल हरिओमनगर मडियांव है। समापन पर विविध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके विजयी बच्चों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। बच्चों को जैसे ही विविध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया गया, उन बच्चों के चेहरे खुशी खिल उठते है जैसेकि नवऊर्जा का संचार करने वाले है।
मुख्य अतिथियों में नन्दिनी द्विवेदी सभासद बछरावां, डा. राजीव तिवारी, डा. सुधीर तिवारी, अरविन्द शर्मा, कौशल द्विवेदी, अनीता तिवारी उपस्थित थे। मंच संचालन अजंलि द्विवेदी, सुविज्ञ तिवारी, उद्देश्य बाजापेई ने किया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इन ग्रीष्मकालीन शिविरों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को खेल-खेल में विविध आयामों के माध्यम परिचित कराना था, लेकिन वर्तमान समय में हम सभी भारतीय संस्कारों, संस्कृति से दूर होते जा रहे है इसलिये नन्हे-मुन्ने बच्चां में संस्कार रूपी पौधशाला तैयार करने उपयुक्त समय होता है इस समय जो उन्हें सिखाया, दिखाया जाता है वैसा ही हम सभी के व्यवहार करते हैं। ये बच्चे ही भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों संवाहक है।
राजधानी के 18 स्थानों पर शिविर चल रहे हैं जिनमें चल रहे चौपटिया में संकटा देवी मंदिर, टीन वाला शिवालय सआदतगंज, राजाजीपरम में एकता पार्क, भुइयदेवी मंदिर पार्क, ऐशबाग में गांधी पार्क सुदर्शनपुरी कालोनी, दैनिक ब्रह्मलेखनी कैम्पस, एलडीए पार्क तिलकनगर, बहादुरपुर कमलापुर सीतापुर, भरतपुरी बी में शिव मंदिर, हरिओम सत्संग मंदिर, दुर्गा मंदिर गणेशपुरी, एनईआर रेलवे कालोनी ऐशबाग, एनईआर लोको कालोनी मवैया, शिव मंदिर मोतीझील, आनंदेश्वर महादेव मंदिर मवैया, मां दुर्गा मंदिर सेमरा मडियांव, नसीरापुर कमलापुर सीतापुर, गीता भवन ऋषिकेश है।