नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों के वायरल होने पर संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने सफाई पेश की है. उन्होंने चिट्ठी लिखकर कहा है कि कुछ राजनीतिक पार्टियाों ने संघ को बदनाम करने के लिए ऐसा किया है. कुछ लोग नहीं चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति संघ मुख्यालय आए, जिन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, उनलोगों ने ही तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की है.

वैद्य ने लिखा कि ऐसी ताकतें केवल संघ के कार्यक्रम में डॉक्टर मुखर्जी को शामिल होने से रोकना चाहती थीं और अब संघ को बदनाम करने के लिए इस तरह के घटिए तरीके इस्तेमाल कर रही हैं. मनमोहन वैद्य ने स्पष्ट किया कि वह ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं जो, संघ को बदनाम करने के लिए की जा रही हैं.

दरअसल, आरएसएस के कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर प्रणब मुखर्जी की कुछ फेक तस्वीरें शेयर हो रही हैं. इनमें पूर्व राष्ट्रपति को संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन करते दिखाया जा रहा है. असल में गुरुवार के कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं हुआ. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सिर्फ मंच पर खड़े थे.

फेक फोटों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शमिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, बीजेपी/आरएसएस के ‘‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’’ ने वही किया है.