गोवा में रेप के केस 21 प्रतिशत बढे
नई दिल्ली: बीते 40 दिनों में गोवा में बलात्कार की घटनाओं में गजब का उछाल आया है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 23 अप्रैल से लेकर 31 मई तक बलात्कार के 11 मामले में सामने आए हैं। यानि कि औसतन गोवा में इस दौरान हर हफ्ते 2 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले गोवा में बलात्कार के मामलों में 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हालांकि बलात्कार के मामलों को सुलझाने में गोवा पुलिस बेहतर काम कर रही है। आंकड़ों के अनुसार, साल 2013 से अब तक गोवा में बलात्कार के 443 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 422 पुलिस ने सुलझाए हैं।
हैरानी की बात है कि गोवा में साल 2016 से लेकर अब तक घरेलू हिंसा का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। राज्य में बलात्कार के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईजी जसपाल सिंह ने पुलिस विभाग को बीच और अन्य प्रमुख जगहों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। आईजी ने खासकर महिलाओँ, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है। राज्य में महिला सुरक्षा पर इन दिनों तीखी बहस छिड़ी हुई है। दरअसल 26 मई को गोवा के बेतालबातिम बीच पर 20 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी थी। जिसमें पुलिस ने 3 में से एक इंदौर निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप के दौरान आरोपियों ने पीड़िता की वीडियो भी शूट कर ली थी और वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की भी मांग की थी।
इसी दिन कोल्हापुर के 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने भी जर्मनी की रहने वाली एक 17 वर्षीय पर्यटक के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इन सभी मामलों पर भाजपा की महिला विंग की नेता सुलक्षणा रावत ने एक बयान में कहा था कि हमारी सरकार पर महिलाओं को यकीन है। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अब बलात्कार के ज्यादा मामले इसलिए भी दर्ज हो रहे हैं, क्योंकि महिलाओं को लगता है कि भाजपा सरकार में उन्हें न्याय मिलेगा।