हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए लफंगों की जरूरत नहीं: कन्हैया कुमार
नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर तंज कसते हुए कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए लफंगों की जरूरत नहीं है। कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, ‘सुनो, हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए लफंगों की जरूरत नहीं है। हिन्दू देवी-देवता काफी ताकतवर हैं, अपनी रक्षा स्वयं कर लेंगे। वैसे भी वो क्या धर्म बचाएंगे जिनकी स्वयं की कुर्सी राम मंदिर के नाम पर लिए गए चंदे पर टिकी हो।’ कन्हैया कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर पहले से ही हमलावर रहे हैं। कन्हैया भाजपा को ‘वाशिंग मशीन’ तक करार दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने नेताओं के ‘अपराधिक आरोपों’ को धो देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ‘हिंसा’ और ‘घृणा’ फैलाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने युवाओं से इनके जाल में न फंसने की भी अपील की थी। ‘युवा हुंकार रैली’ को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के नेता कन्हैया ने कहा था कि लोकसभा में भाजपा के कई सांसद हैं, जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं।
पीएम मोदी की डिग्री पर कस चुके हैं तंज: कन्हैया कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े विवाद पर भी तंज कस चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर मोदी के समर्थकों से कहा था कि वे चाहें तो सूचना का अधिकार कानून के तहत अर्जी दाखिल कर उनकी डिग्री के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने लिखा था, ‘जो लोग मोदी चालीसा के अलावा कुछ नहीं पढ़ते, उनको क्या मालूम कि पीएचडी में परीक्षा नहीं होती, बल्कि थीसिस लिखी जाती है। मैं जेएनयू में पढ़ता हूं, व्हॉट्सएप यूनिवर्सिटी में नहीं। मैं आज तक कभी फेल नहीं हुआ। चाहें तो आप आरटीआई अर्जी दाखिल कर सकते हैं, मैं मोदी जी की तरह अपनी डिग्री दिखाने से मना नहीं करूंगा।’ कन्हैया कुमार ने एक टीवी शो में अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। बता दें कि कन्हैया कुमार को भाकपा ने नीतिगत फैसले लेने वाले परिषद का सदस्य बनाया है। बता दें कि कन्हैया कुमार एवं अन्य पर जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाया गया था।