उपचुनाव में हार पर BJP विधायक का योगी पर कवितामय कटाक्ष
लखनऊ: उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सिर्फ़ सहयोगी ही नहीं अपने भी बीजेपी पर हमलावर हैं. हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद अपने फ़ेसबुक पर पार्टी पर तीखे हमले किए हैं. अपनी पार्टी के अध्यक्ष को भ्रष्ट और सरकार को फ़ेल बताया है. वहीं बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार में सरकारी कर्मचारी भ्रष्ट हैं. जिसकी वजह से बीजेपी चुनाव हार गई. बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने तो फेसबुक पर कविता लिख डाली है बीजेपी के जले पर नमक छिड़क डाला है.
मोदी के नाम से पा गए राज।
कर सके न जनता के मन का काज॥
संघ, संगठन हाथ लगाम।
मुख्यमंत्री भी असहाय॥
जनता और विधायक त्रस्त।
अधिकारी, अध्यक्ष भी भ्रष्ट॥
उतर गई पटरी से रेल।
फेल हुआ, अधिकारी राज॥
समझदार को है ये इशारा।
आगे है अधिकार तुम्हारा॥
गौरतलब है कि 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के गुरुवार को आए नतीजों में बीजेपी सिर्फ पालघर की लोकसभा और उत्तराखंड की थराली सीट ही जीत पाई है. पार्टी उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट भी नहीं बचा पाई है. इस चुनाव को जीतने के लिये बीजेपी ने पूरी ताकत लगा रखी थी लेकिन संयुक्त विपक्ष के आगे बीजेपी की मृगांका सिंह आरएलडी की तबस्सुम से हार गईं.