किसान आंदोलन: सड़कों पर बहाया गया दूध, फेंकी गयी सब्ज़ियां
नई दिल्ली : आज से मध्यप्रदेश समेत देश के 22 राज्यों के किसान अपनी मांगों के लिए हड़ताल कर रहे हैं. महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के आंदोलन का असर देखने को मिला है. नासिक के येवला में किसानों ने प्रदर्शन जाहिर करने के लिए सड़क पर दूध बहाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा पंजाब के कुछ इलाकों में किसानों ने सड़क पर सब्जियां फेंककर प्रदर्शन जाहिर किया. किसानों की हड़ताल के कारण देश की ज्यादातर मंडियां खाली पड़ी हुईं है.
2017 में 1 जून को आंदोलन करने वाले किसानों का कहना है कि एक साल पहले केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के अन्नदाता से जो वादे किए थे, वो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. आंदोलन की शुरुआत करने से पहले ही किसानों ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर आने वाली फल, सब्जियों और दूध की आपूर्ति नहीं होने देंगे. फल और सब्जियों की आपूर्ति ना होने के कारण देश के कई राज्यों की मंडियां खाली पड़ी हैं.