नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम अब कम होते दिखाई दे रहे हैं. 16 दिन के बाद जहां बुधवार को पेट्रोल के दाम में एक पैसे की कमी देखी हुई थी, वहीं गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 7 पैसे कमी हुए. वहीं डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कुछ नर्मी की वजह से ये गिरावट नज़र आ रही है. तेल की कीमतों में इस कटोती के बाद दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 78.42 रुपये से गिरकर 78.35 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 69.30 से घटकर 69.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. उधर मुंबई में पट्रोल 86.16 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि बुधवार को पेट्रोल 86.23 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था.

तेलों के दाम एक राज्य से दूसरे राज्य में सेल्स टैक्स और वैट के मुताबिक अलग-अलग होता है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम सभी महानगरों और कई राज्यों की तुलना में सस्ता है.

पेट्रोल-डीजल के दामों लगातार 16 दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को दूसरी बार दामों में मामूली गिरावट हुई है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में एक पैसे की कटौती दर्ज की गई थी, जिसका सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक भी बनाया. 14 मई से लगातार बढ़ते दामों के बाद पेट्रोल 3.8 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.38 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग अब कुछ ठंडी होने लगी है. बुधवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 78.35 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि बुधवार को 78.42 रुपये प्रति लीटर था. कोलकाता में पेट्रोल 80.98 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि बुधवार को पेट्रोल 81.05 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. चेन्‍नई की बात करें तो यहां पर गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 81.35 रुपये प्रति लीटर है जबकि बुधवार को यह 81.42 रुपये प्रति लीटर थी.

डीजली के दाम में 5 पैसे की कमी देखी जा रही है. दिल्‍ली में डीजल 69.25 रुपये प्रति लीटर जबकि बुधवार को डीजल 69.30 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. इसी तरह मुंबई में डीजल 73.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि बुधवार को 73.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. चेन्‍नई में डीजल 73.12 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि बुधवार को डीजल 73.17 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था.