उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में होता है अंतर: दिनेश शर्मा
लखनऊ: कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. उधर इस संबंध में प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है. उपचुनाव क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर होते हैं, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दे अलग होते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उपचुनाव में जातिगत भी असर पड़ता है. उपचुनाव के मुद्दे लोकसभा से अलग रहते हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. विपक्ष की तथाकथित एकता अपने विघटन की ओर बढ़ रही है. बीजेपी दूसरे दलों को एक समझकर सामना करेगी. उन्होंने दावा किया कि यूपी में भी हम भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेंगे.
बता दें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से बीजेपी अभी तक सिर्फ सिकंदरा विधानसभा का उपचुनाव ही जीत सकी है. इसके बाद से गोरखपुर और फूलपुर में उसे हार का सामना करना पड़ा. अब नूरपुर में भी उसे हार मिली और कैराना में भी परिणाम बीजेपी के हित में आते नहीं दिख रहे हैं.
दिलचस्प बात ये है कि इन पांच चुनावों में सभी सीटें बीजेपी की ही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर सीट से इस्तीफा दिया था, जिस पर अब समाजवादी पार्टी कब्जा कर चुकी है. वहीं सिकंदरा में अजीत पाल से पहले उनके पिता स्वर्गीय मथुरा पाल बीजेपी से विधायक थे. इसी तरह कैराना में बीजेपी के हुकुम सिंह के देहांत के कारण और नूरपुर में बीजेपी के लोकेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन के कारण चुनाव हो रहा है.