भाजपा के लिए फिर भारी पड़े उपचुनाव
यूपी में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा चुनाव हारी
नई दिल्ली: यूपी के कैराना समेत चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग आ गए हैं. इन चुनावों में बीजेपी कोई ज्यादातर जगह हार का सामना करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी ने नूरपुर विधानसभा सीट बीजेपी से छीन ली है तो कैराना में आरजेडी उम्मीदवार तब्बसुम हसन ने जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है और महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त बरकरार है. बीजेपी की सहयोगी जेडीयू को भी बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. जेएमएम उम्मीदवारों ने झारखंड की गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.
कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार मुनिरत्न जीते हैं. यहां भी 28 मई को वोट डाले गए थे. 12 मई को कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले एक फ़्लैट से क़रीब 10,000 असली वोटर कार्ड की बरामदगी की वजह से यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था.