नई दिल्ली: यूपी पुलिस के एक कारनामा सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हैं. श्रावस्ती के गांव निबिहनपुरवा के रहने वाले विद्याराम के तीन साल के बेटे पर गिलौला पुलिस थाने में पहले एससी एसटी/एक्ट लगाया और फिर उसके ऊपर गुंडा एक्ट लगाकर न्यायालय में पेश होने का फरमान भेजा है.

यूपी पुलिस के फरमान पर जब विद्या राम अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर कोर्ट पहुंचे तो हड़कंप मच गया. बच्‍चे को देखकर जज ने भी पुलिस को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि बिना जांच पड़ताल किए कैसे तीन साल के बच्चे पर गुंडा एक्ट लगाया गया.

इस मामले में अब पुलिस कह रही है कि इस गलती को तुरंत सुधारा जा रहा है, जबकि खुद सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि एससी/एसटी मामले में बिना जांच किए मामला न दर्ज किया जाए.