भारत का पहला फीमेल रॉक बैंड शुरू करेगा #नो सुट्टा अभियान
कॉलेज और यूनिवर्सिटीज जा कर छात्रों को करेगा जागरूक
लखनऊ: देश के पहले फीमेल रॉक बैंड MZ ने भारत से धूम्रपान समाप्त करने का बीड़ा उठाया है और 31 मई से देश भर में उसका अभियान #नोसुट्टा शुरू हो रहा है | महिला केन्द्रित यह बैंड कल एक संगीतमयी प्रस्तुति के जरिए एंटी-स्मोकिंग जागरूकता अभियान – #नोसुट्टा का आरम्भ कर रही हैI इस अभियान के अंतर्गत MZ फीमेल बैंड भारत के विभिन्न कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में जा कर एक जागरूकता ड्राइव को चलाएगा I अभियान की शुरुआत तंबाकू निषेध के संबंध में सामाजिक संदेशों भरे गीतों के राक कन्सर्ट के साथ गुरुवार शाम राम मनोहर लोहिया पार्क, गोमतीनगर में होगी। इस संगीतमयी प्रस्तुति का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में करेंगे।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए फीमेल राक बैंड की लीड सिंगर जया तिवारी ने बताया कि इसका उद्देश्य देश को नशामुक्त बनाना है साथ ही लोगों को उस ज़िंदगी से रूबरू कराना है जिससे नशे के आदि लोग जूझ रहे है और दोबारा सामान्य जीवन पाने कि कोशिश कर रहें हैं I इस अभियान के उद्देश्य प्राप्ति के लिए यह अभियान 31 मई 2018 से 31 मई 2019 तक चलाया जायेगा I इस अभियान का उदघाटन समारोह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा अम्फिल थिएटर, लोहिया पार्क में 31 मई 2018, सायं 5:00 बजे आयोजित किया जा रहा हैI इस अभियान को सशक्त और सफल बनाने के लिए कैंसर ऐड सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का विशेष योगदान रहेगाI अभियान का समापन 31 मई 2019 को एक सांगीतिक बैंड वॉर एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा किया जायेगा I बैंड वॉर के विजेताओं को 1 लाख का पुरूस्कार अभियान के समापन पर दिया जायेगा I
जया तिवारी ने बताया कि मेरी ज़िंदगी (MZ) फीमेल मिशन रॉक बैंड लगातार एक बेहतर समाज के लिए उससे जुड़े बड़े मुद्दों को उठाता चला आ रहा है और इसी प्रयास को जारी रखते हुए यह महिला बैंड पहली बार अपने संगीत के माध्यम से पूरे भारत में यह अभियान चलाने जा रहा है I बैंड द्वारा 31 मई 2018 को यूट्यूब (YouTube) पर इस अभियान से जुड़े “नो सुट्टा” एंटी-स्मोकिंग विडियो/गाने को भी लॉन्च किया जायेगा साथ ही बैंड ऐसे 10 लोगों कि सच्ची कहानियां लेकर आयेगा जिन्होंने धूम्रपान व तम्बाकू सेवन से लड़कर नयी ज़िन्दगी पाई है I इस अभियान के दौरान कई ऑनलाइन प्रतियोगितायें जैसे पोस्टर कम्पटीशन, स्लोगन कम्पटीशन, आदि जागरूकता के उद्देश्य से चलायी जाएँगी I
उन्होंने कहा कि मेरी ज़िंदगी (MZ) फीमेल रॉक बैंड उन सभी लोगों को धन्यवाद् व्यक्त करता है जिन्होंने अभियान को सफल बनाने की शपथ ली है साथ ही सभी से अपील करता है कि अभियान को सफल करने हेतु ज्यादा से ज्यादा सहयोग करेंI अभियान से जुड़ी वर्ष की विभिन्न गतिविधियों को जानने के लिए मेरी ज़िंदगी फीमेल रॉक बैंड के फेसबुक (facebook) पेज और यूट्यूब (YouTube) चैनल को फॉलो करें और इस अभियान को सफल बनाएंI