सुल्तानपुर । एक फ्रिज की चाहत ने हंसती -खेलती जिंदगी बर्बाद कर दी ।
फ्रिज और कुछ पैसों की चाह ने इंसान को जल्लाद बना दिया और खुद के पूरे
परिवार को बदकिस्मती के दलदल में धकेल दिया । फ्रिज और कुछ पैसों की चाहत
ने उसे शैतान बना दिया और इंसान से शैतान बने युवक ने अपनी पत्नी को
इतना टॉर्चर किया कि उसने फांसी के फंदे को गले लगाकर जीवन लीला
समाप्त कर ली ।

देखने वाली बात यह है कि एक हंसती-खेलती जिंदगी से कहीं ज्यादा
कीमती साबित हुआ फ्रिज और कुछ पैसा । फांसी के फंदे से झूलकर जीवन लीला
समाप्त करने वाली युवती के मायके वालों का कहना है कि दहेज के लिए
प्रताड़ित करने के कारण ही महिला ने मौत को गले लगा लिया । महिला के
परिजनों ने ससुरालवालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। महिला की लाश
फांसी पर लटकी मिली थी । पुलिस ने मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया
है।

खबरों के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के भिखारीपुर
निवासी रामसुख यादव की बेटी आरती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली ।परिजनों ने युवती के मौत की खबर मायके
वालों को दी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का
इल्जाम लगाया है।

आरती की शादी 2015 में जयसिंहपुर कोतवाली गड़बड़ गांव निवासी हीरामणि
यादव के पुत्र राजेश यादव के संग हुई थी । मृतका के भाई रिंचू यादव ने
बताया कि शादी में उन्होंने हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया था । इसके
बाद भी फ्रिज और कुछ पैसों के लिए आरती का पति राजेश और उसके परिजन
परेशान करते थे। आरती हंसमुख स्वभाव की थी, पर शादी के बाद से परेशान
रहने लगी थी बताया जाता है कि पुलिस इस पारिवारिक मामले में कई बार सुलह
करा चुकी थी । पुलिस के सामने सुलह करने के बाद भी घर मे लड़ाई झगड़ा
,मारपीट होती रहती थी ।पुलिस के सामने अंतिम बार 21 मई को कोतवाली
जयसिंहपुर में सुलह हुई, लेकिन 27 मई को आरती की लाश फांसी पर लटकी मिली।
आरती के भाई का आरोप है कि ससुरालवालों ने आरती की हत्या की है, लेकिन वे
ससुराल वाले इसे आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक
जयसिंहपुर राम बाबू पटेल ने बताया कि पति राजेश के अलावा सास फूलमती, जेठ
सुरेश एवं जेठानी राधा देवी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। बताया गया के
आरती के पिता पैरालीसिस अटैक के कारण बिस्तर पर हैं। वो तीन भाइयों में
इकलौती बहन थी इस घटना के बाद घर वाले सदमे में हैं।