CBSE 10वीं की परीक्षा में यूपी की दो बेटियों बनीं टॉपर
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. CBSE class 10th में चार छात्रों ने 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. इसमें दो बेटियां यूपी की हैं. शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी गर्ग और बिजनौर के आरपी पब्लिक स्क्कूल की रिमझिम अग्रवाल ने 499 अंक हासिल कर प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया है.
इस साल 4 स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड दसवीं के टॉपर हैं. नंदिनी और रिमझिम के अलावा डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल और भवन विद्यालय कोचीन की श्रीलक्ष्मी जी ने टॉप किया है.
इस साल दसवीं बोर्ड का पास परसेंटेज 86.70 फीसदी रहा. अगर लड़कियों के पास परसेंटेज पर बात की जाए तो उनका पास परसेंटेज 88.67 फीसदी रहा. इसके अलावा लड़कों का पास परसेंटेज 85.32 फीसदी रहा.
बता दें इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 9,67,325 लाख पुरुष कैंडिडेट और 6,71,103 महिला कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी. देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
दिव्यांग श्रेणी में सनसिटी गुड़गांव अनुष्का पांडा, उत्तम स्कूल गाजियाबाद की सान्या गांधी ने टॉप किया है. दोनों को 489 मार्क्स मिले हैं. दूसरे नंबर पर जेएनवी धनपुर उड़ीसा के सौम्य दीप प्रधान हैं. इन्हें 484 नंबर मिले हैं.