निपाह वायरस हैं राहुल गांधी: अनिल विज
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दे दिया है। हरियाणा की खट्टर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोशल साइट ट्विटर पर ‘राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि राहुल गांधी निपाह वायरस हैं। जो भी राजनीतिक पार्टी इसके संपर्क में आएगी वो फना हो जाएगी’। हाल ही में कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर कर्नाटक में गठबंधन की सरकार बनाई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अनिल विज ने इसी गठबंधन पर हमला करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।
कई बार दे चुके हैं विवादित बयान: हरियाणा के मंत्री अनिल विज अक्सर ही अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले अनिव विज ने खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बयान दिया था। अनिव विज ने कहा था कि ‘कभी-कभी किसी को अगर जरूरत पड़ जाती है तो धर्म की आजादी दी जाती है लेकिन किसी जगह को कब्जा करने की नीयत से नमाज पढ़ना गलत है’। गुजरात चुनाव के वक्त भी अनिल विज ने बिना किसी पार्टी और नेता का नाम ट्वीट किया था कि ‘100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते’। साल 2015 में अनिल विज एक महिला अफसर से भिड़ गए थे। उन्होंने अफसर को भरी सभा में गेट आउट कह दिया था, लेकिन अफसर ने वहां जाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वो खुद उठकर वहां से चले गए थे।