SBI ने कहा राज्य सरकार चाहे तो कम कर सकती हैं पेट्रोल, डीजल के दाम
नई दिल्ली: इन दिनों देश की जनता हर दिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमत से परेशान से है. लेकिन SBI की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर राज्य सरकार चाहें तो पेट्रोल की कीमत 2.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम हो सकती हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा करने से राज्यों के सराकारी खजाने पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
SBI की ओर से आज जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है, ''देश में कुल तेल की 93 फीसदी खपत 19 राज्यों में होती है.'' इस खपत से राज्यों को कम से कम 18,728 करोड़ रुपये की कमाई होती है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल एक अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी होने से राज्य सरकारों को 2,675 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई भी होती है.
कमाई के इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि ''अगर राज्य सरकारें पेट्रोल की कीमत 2.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम करती हैं तो उनके सरकारी खजाने पर कोई असर नहीं पड़ेगा.''
रिपोर्ट में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने के लिए एक और सुझाव भी दिया गया है. इसके मुताबिक, ''अगर राज्य सरकारें केंद्र के टैक्स वाली कीमत के बजाए बेस प्राइज पर वैट लगाएं तो पेट्रोल की कीमत 5.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.75 रुपये प्रति लीटर कम हो सकती है.''
हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐसा करने पर राज्य सरकारों को सरकारी खजाने में 34,627 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. दूसरी तरफ अगर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क में 1 रुपये की कटौती करता है तो उसके सरकारी खजाने में 10,725 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
बता दें कि दिल्ली में कर्नाटक चुनाव के खत्म होने के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 3.64 रुपये और डीजल की कीमतों में 3.24 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.