किसानों का क़र्ज़ माफ नहीं किया तो राजनीति से संन्यास: कुमारस्वामी
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह किसानों के ऋण माफी को लेकर प्रतिबद्ध है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। कांग्रेस की तरफ से बिना शर्त समर्थन के बाद पिछले हफ्ते कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जेडीएस नेता ने कहा कि वह गाइडलाइंस के साथ किसानों के ऋण माफी को लेकर तैयार है। इसका पूरा ब्यौरा बुधवार को दे दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात के बाद कुमारस्वामी संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा- “मैंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं किसानों के ऋण माफ करूंगा। चुनाव के वक्त हमने यह वादा किया था कि मैं इसे 24 घंटे के अंदर करूंगा। यह बिल्कुल सच है। आपको कम से कम सामनेवाले को सांस लेने के लिए भी कुछ वक्त देना चाहिए। आज, मेरी कुछ सीमाएं हैं।”
कुमारस्वामी ने संवाददाताओँ से आगे कहा- “अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं यह साफ तौर पर कहता हूं कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। आप क्यों नहीं कुछ वक्त का इंतजार करते हैं?”