कैराना उपचुनाव: भारी मात्रा में vvpat, evm मशीनें ख़राब, विपक्ष ने लगाया धांधली का आरोप
कैराना: उत्तर प्रदेश के कैराना, महाराष्ट्र के पालघर, भंडारा गोंदिया और नालालैंड लोकसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव कराया जा रहा है। सोमवार को चार लोकसभा सीटों समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव किया जा रहा है। कई हिस्सों से ईवीएम और वीवीपैट के खराब होने की खबरें आ रही हैं। कई जगहों पर इन्हें मॉक पोल के दौरान बदला गया है तो कहीं मतदान के दौरान भी इन्हें बदला गया है।
कई हिस्सों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आने के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है। कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को प्रत्याशी बनाया है। तब्बसुम ने वोट डालने के बाद कहा कि मशीनों से हर जगह छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हर जगह मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है। मुस्लिम और दलित के वर्चस्व वाले इलाकों से खराब मशीनें नहीं हटाई गई हैं। बीजेपी सोचती है कि ऐसा करके वे चुनाव जीत सकते हैं, तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं होगा।’
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में शिकायत भी की है। तबस्सुम ने आयोग को लिखित में शिकायत कर कहा, ‘दिनांक 28 मई 2018 को हो रहे चुनाव में अधिकांश बूथों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनों के खराब होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। निरंतर शिकायत दर्ज की जा रही है, लेकिन निवारण नहीं हो रहा है। जानबूझकर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है।’ इसके साथ ही उन्होंने मशीनों को तत्काल ठीक करने की मांग भी की। तबस्सुम ने कहा, ‘मुझे लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने यह उम्मीद नहीं की होगी कि रमजान के दौरान भी कई लोग बाहर आएंगे और वोट देंगे। उनकी रणनीति थी कि मतदान का आयोजन रमजान के दौरान किया जाए ताकि ज्यादा लोग वोट देने न आएं।’ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग से इस मामले पर जल्द ध्यान देने की अपील की है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि उन्हें पता चला है कि नूरपुर में करीब 140 ईवीएम खराब निकले हैं और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इन मशीनों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, ‘ऐसी ही रिपोर्ट कैराना से भी मिली है। बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर चुनाव का बदला लेना चाहती है, इसलिए वह किसी भी कीमत पर हमें हराना चाहते हैं।’