लगातार 11वें दिन महंगा हुआ डीज़ल -पेट्रोल
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी गुरुवार को लगातार 11वें दिन जारी रही. बढ़ी कीमतों का सबसे ज्यादा असर मुंबई में हुआ है. यहां पेट्रोल की कीमत 85 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. गुरुवार को पेट्रोल 85.29 रुपये और डीजल 72.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं दिल्ली में भी तेल की कीमतें हर दिन महंगाई का एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 77.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बता दें कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर तेल के डेली प्राइज रिविजन को 19 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था. मतदान के बाद 14 मई से प्राइस रिविजन दोबारा शुरू हुआ और तब से पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन बढ़ रही है.
प्रमुख शहरों में गुरुवार को पेट्रोल का भाव
दिल्ली- 77.47, गुरुग्राम- 77.99, नोएडा- 78.12, फरीदाबाद- 78.24, गाजियाबाद- 78.00, चेन्नई- 80.42, कोलकाता- 80.12, मुंबई-85.29, , लखनऊ- 78.06, बेंगलुरु-78.73, भोपाल- 83.08, पटना- 82.94
प्रमुख शहरों में गुरुवार को डीजल का भाव
दिल्ली- 68.53, गुरुग्राम- 69.43, नोएडा- 68.73, फरीदाबाद-69.66, गाजियाबाद- 68.59, चेन्नई-72.35, कोलकाता-71.08, मुंबई- 72.96, बेंगलुरु- 69.71, भोपाल-72.13, लखनऊ- 68.69, पटना-73.22
पेट्रोल-डीजल कीमतों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बीच हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराना ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लागू टैक्स की समीक्षा करने की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिय यह एकदम जरूरी हो गया है.